Maharajganj

वर्ड टूरिस्ट प्लेस बनेगा गोसदन मधवलिया,नोडल आईएएस डॉ हीरालाल ने पर्यटन क्षेत्र विकसित करने पर दिया जोर

 

महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:- विशेष सचिव सिंचाई एवं जल संसाधन उत्तर प्रदेश व शासन से नामित जिले के नोडल अधिकारी आईएएस डॉ. हीरालाल ने दूसरे दिन भी कई गो आश्रय स्थलों, गोसदन मधवलिया का निरीक्षण किया। इस दौरान 500 एकड़ में फैले गोसदन को वर्ल्ड टूरिस्ट प्लेस बनाने की कार्यवाही बढ़ाने का निर्देश दिया। वहीं सभी स्थलों पर प्रत्येक समय पशुओं के रखाव व पौष्टिक चारा, दाना की उपलब्धता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। पशुओं को ठंड से बचाव का पुख्ता इंतजाम करने का भी निर्देश दिया। नोडल अधिकारी आईएएस डॉ.हीरालाल दोपहर को निचलौल ब्लाक के गोसदन मधलिया पहुंचे। वहां शेड, परिसर, गोदाम व अन्य स्थलों का निरीक्षण किया। इसी दौरान उन्होंने गोवंशीय पशुआंे को गुड़ व केला खिलाया। इसके बाद अधिकारियों के साथ बैठक कर पशुपालन,पशु चिकित्सा, गोवंशीय पशुओं के संरक्षण, भूसा, दाना, पानी आदि की गहन समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने कहा कि गोसदन मधवलिया में विकास की अपार संभावनाएं हैं। गोसदन को टूरिस्ट प्लेस के रूप में विकसित किया जाय। इससे यहां दूर दूर से पर्यटक आएंगे और गोसदन की आमदनी बढ़ेगी। उन्होंने गोसदन में प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने पर जोर देते हुए कहा कि प्लास्टिक मुक्त परिसर तैयार किया जाय। उन्होंने कहा कि गोसदन को गाय के माध्यम से वर्ल्ड टूरिस्ट प्लेस बनाया जा सकता है। इसके लिए तैयारी करना शुरू कर दें। उन्होंने गौशाला की रंगाई- पुताई कराने, स्वच्छता, प्लास्टिक मुक्त कैंपस, पौधरोपण, पानी में होने वाली खेती की संभावना, सेल्फ सफिशियंट के माध्यम से वर्मी कंपोस्ट खाद, मिल्क प्रोडक्ट, गो कास्ट, ईको टूरिज्म, रूरल टूरिज्म सहित अनेक संभावनाओं पर विस्तृत चर्चा भी की। उन्होंने सख्त निर्देश दिया कि किसी भी स्थिति में कोई निराश्रित गोवंश खुले में न रहें। इस मौके पर एसडीएम न्यायिक मदन मोहन वर्मा, एसडीएम सत्य प्रकाश मिश्र, डिप्टी सीवीओ डॉ. आरएस सिंह, बीडीओ शमां सिंह, एडीओ पंचायत विनय कुमार पांडेय, एपीओ रविन्द्र चौधरी, एडीओ अरविन्द वर्मा, डॉ. दिलीप सिंह, सुपरवाइजर रामू यादव, अम्बरीष मिश्र, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि हफीजुल्लाह, जय हिन्द, सुदामा, ग्राम पंचायत सचिव राजीव रामचंद्रन, वेंकटेश्वर पटेल, मोहम्मद अब्दुल्लाह, दीप्ति जायसवाल आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : मनरेगा में धांधली का कमाल,खरीफ़ के मौसम में उगाई जा रही रबी की फसल